सरदार पटेल के जन्मदिन पर मोदी ने हिटलर के अंदाज में सैल्यूट किया? जानें सच

क्या हो रहा है वायरल : सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक फोटो वायरल हो रही है। जिसमें वे मंच पर एक हाथ उठाकर खड़े दिख रहे हैं। फोटो के आधार पर दावा किया जा रहा है कि मोदी ने सरदार पटेल के जन्मदिन पर हिटलर के अंदाज में सैल्यूट किया।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने फोटो शेयर करते हुए इसे सरदार पटेल का अपमान बताया।

और सच क्या है ?

  • वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें गुजरात डीजीपी के ऑफिशियल हैंडल से 31 अक्टूबर को किए गए ट्वीट में यही फोटो मिली।
  • डीजीपी के ट्वीट से पुष्टि होती है कि फोटो 31 अक्टूबर को सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस पर मनाए गए राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह की है।
  • सरकारी न्यूज एजेंसी PIB के ट्वीट में भी मोदी की यही फोटो हमें मिली। ट्वीट में लिखा है कि पीएम ने सरदार पटेल के जन्मदिवस पर एकता की शपथ ली थी।
  • ऑल इंडिया रेडियो ( AIR) के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एकता की शपथ लेते हुए पीएम मोदी का 2 मिनट का वीडियो भी है। जिससे साफ होता है कि वे वायरल फोटो में मोदी हिटलर के अंदाज में सैल्यूट नहीं कर रहे, शपथ ले रहे हैं।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Fact Check: Did Modi set as Hitler on Sardar Patel's birthday? Know the truth


from Dainik Bhaskar /no-fake-news/news/fact-check-did-modi-set-as-hitler-on-sardar-patels-birthday-know-the-truth-127881713.html
via IFTTT

Post a Comment

और नया पुराने